मण्डलायुक्त तहसील हण्डिया पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस की कार्रवाईयों का लिया जायजा, जन शिकायतों को भी सुना
जनशिकायतों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के दिए निर्देश
15 सितम्बर, 2020 प्रयागराज।
मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील हंडिया पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस की कार्रवाईयों का जायजा लिया एवं शिकायतों को सुनकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ताा एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये। , इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ तो किया ही जाये साथ ही साथ शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने एवं अधिक भीड़ न इकट्ठा होने देने का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एक बार में अधिकतम 10 लोग ही सभाकक्ष में आयें और क्रमबद्धता के साथ अपनी शिकायत को प्रस्तुत करें। मण्डलायुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध चेतावनी जारी करने का निर्देष उपजिलाधिकारी सुभाष चन्द्र यादव को दिया है। इस अवसर पर शेषमणि पुत्र रामदुलार ग्राम मणिपुर हंडिया थाना फूलपुर के द्वारा सार्वजनिक हैण्डपम्प में कुछ लोगो के द्वारा समरसेबुल लगाने के कारण हैण्डपम्प खराब हो जाने की शिकायत किए जाने पर मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी को प्रकरण की जांच कराकर दोषी लोगो के विरूद्ध कार्रवाई करने एवं शिकायत को तत्काल निस्तारित कराते हुए हैण्डपम्प को संचालित कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से ग्राम सभा-कनकपुर, विकास खण्ड-सैदाबाद की ग्राम प्रधान श्रीमती अर्चना यादव के द्वारा ग्राम सभा के बंजर खाते की भूमि में शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों के तहत पंचायत भवन निर्माण में कुछ लोगो के द्वारा अवैध ढंग से हस्तक्षेप एवं अवरोध करने की शिकायत किए जाने पर मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी को प्रकरण की जांच कर अवैधानिक ढंग से हस्तक्षेप एवं अवरोध उत्पन्न करने वालो के विरूद्ध कार्रवाई करने एवं पंचायत भवन के निर्माण कार्य को सुचारू ढंग से कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने जमीन से सम्बंधित विवादों के निस्तारण हेतु मौकामुआयना कर एवं उभय पक्षों को सुनते हुए मामलों को निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त के द्वारा तहसील परिसर के विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने मतदाता पंजीकरण केन्द्र, आपूर्ति कक्ष सहित अन्य पटलों का निरीक्षण करते हुए पटल सहायकों को पत्रावलियों को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं कार्यालय में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है।